ये चमक ये दमक, फुलवन मा महक - भजन ( Ye Chamak Ye Damak, Fulvan Ma Mahak)

Ye Chamak Ye Damak, Fulvan Ma Mahak

ये चमक ये दमक, फूलवन मा महक,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है।

सब कुछ सरकार तुम्हई से है,
इठला के पवन, चूमे सैयां के चरण,
बगियन मा बहार तुम्हई से है।

बगियन मा बहार तुम्हई से है।


मेरे सुख-दुःख की रखते हो खबर,
मेरे सर पर साया तुम्हारा है।

मेरे सर पर साया तुम्हारा है,
मेरे सुख-दुःख की रखते हो खबर,
मेरे सर पर साया तुम्हारा है।

मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही,
मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही,
मेरा बेड़ा पार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है।


मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना,
तोरी प्रीत में रोवत है नैना।
तोरी प्रीत में रोवत है नैना,
मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना,
तोरी प्रीत में रोवत है नैना।

रग-रग में बसी है प्रीत तोरी,
रग-रग में बसी है प्रीत तोरी,
अखियन में खुमार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है।


मेरा दिल ले लो, मेरी जां ले लो,
मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो।

मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो,
मेरा दिल ले लो, मेरी जां ले लो,
मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो।

मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे,
मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे,
जीवन श्रृंगार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है।


मैं तो भूल गयी सब सुख चैना,
मोरे जबसे लडे तुम संग नैना।
मोरे जबसे लडे तुम संग नैना,
मैं तो भूल गयी सब सुख चैना,
मोरे जबसे लडे तुम संग नैना।

मोरी नस-नस में है प्रीत तोरी,
मोरी नस-नस में है प्रीत तोरी,
मेरा सब आधार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है॥


मेरा कोई नहीं है दुनिया में,
मेरा तौल-करार तुम्हई से है।
मेरा तौल-करार तुम्हई से है,
मेरा कोई नहीं है दुनिया में,
मेरा तौल-करार तुम्हई से है।

मैं कहाँ जा कर सौदा बेचूं,
मैं कहाँ जा कर सौदा बेचूं,
मेरा सब व्यापार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है॥
सब कुछ सरकार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है,
तुम्हई से है॥

ये चमक ये दमक, फुलवन मा महक भजन अन्य वीडियो

Prakash Gandhi
Rasraj Ji Maharaj
Muzic Mantra
Next Post Previous Post
Comments 💬