कात्यायनी माता की आरती: जय जय अम्बे जय कात्यायनी (Katyayani Mata Ki Aarti)

Katyayani Mata Ki Aarti Jay Jay Ambe Jay Katyayani Arti Lyrics Hd Image

जय जय अंबे जय कात्यायनी।
जय जगमाता जग की महारानी॥

बैजनाथ स्थान तुम्हारा।
वहां वरदाती नाम पुकारा॥

कई नाम हैं कई धाम हैं।
यह स्थान भी तो सुखधाम है॥

हर मंदिर में जोत तुम्हारी।
कहीं योगेश्वरी महिमा न्यारी॥

हर जगह उत्सव होते रहते।
हर मंदिर में भक्त हैं कहते॥

कात्यायनी रक्षक काया की।
ग्रंथि काटे मोह माया की॥

झूठे मोह से छुड़ानेवाली।
अपना नाम जपानेवाली॥

बृहस्पतिवार को पूजा करियो।
ध्यान कात्यायनी का धरियो॥

हर संकट को दूर करेगी।
भंडारे भरपूर करेगी॥

जो भी मां को भक्त पुकारे।
कात्यायनी सब कष्ट निवारे॥

Katyayani Mata Ki Aarti Images

मां कात्यायनी की आरती (Maa Katyayani Ki Aarti)
Katyayani Mata Aarti With Lyrics
Next Post Previous Post
Comments 💬