कूष्माण्डा माता की आरती - कूष्मांडा जय जग सुखदानी (Kushmanda Mata Ki Aarti)

Kushmanda Mata Ki Aarti - Kushmanda Jay Jag Sukhdani

कूष्मांडा जय जग सुखदानी।
मुझ पर दया करो महारानी॥

पिंगला ज्वालामुखी निराली।
शाकंबरी मां भोलीभाली॥

लाखों नाम निराले तेरे।
भक्त कई मतवाले तेरे॥

भीमा पर्वत पर है डेरा।
स्वीकारो प्रणाम ये मेरा॥

सबकी सुनती हो जगदंबे।
सुख पहुंचाती हो मां अंबे॥

तेरे दर्शन का मैं प्यासा।
पूर्ण कर दो मेरी आशा॥

मां के मन में ममता भारी।
क्यों ना सुनेगी अरज हमारी॥

तेरे दर पर किया है डेरा।
दूर करो मां संकट मेरा॥

मेरे कारज पूरे कर दो।
मेरे तुम भंडारे भर दो॥

तेरा दास तुझे ही ध्याए।
भक्त तेरे दर शीश झुकाए॥

Kushmanda Mata Ki Aarti Images

मां कूष्मांडा देवी की आरती
मां कूष्मांडा देवी की आरती लिरिक्स हिन्दी में, Ma Kushmanda Devi Aarti Lyrics in Hindi HD Image

मां कूष्मांडा देवी की आरती लिरिक्स हिन्दी में

Maa Kushmanda Devi Ki Aarti
Kushmanda mata ki aarti Lyrics in Hindi HD Image

मां कूष्मांडा देवी की आरती

Next Post Previous Post
Comments 💬