रिलेशनशिप और रिश्तों पर बेहतरीन कोट्स (Rishte Quotes in Hindi)
रिश्ते, हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा होते हैं। ये वो कड़ी हैं, जो हमें एक-दूसरे से जोड़कर न सिर्फ हमारी खुशियों को दोगुना कर देती हैं, बल्कि हमारे दुखों में हल्का भी महसूस करवाती हैं। परिवार का प्यार, दोस्तों का साथ, या किसी खास का एहसास- हर रिश्ता अपने आप में अनमोल है और हमारी जिंदगी में गहरी छाप छोड़ता है।
इस लेख में, हम आपके लिए लेकर आए हैं रिश्तों पर बेहतरीन कोट्स (Best Rishte Quotes in Hindi)। ये कोट्स न सिर्फ आपके दिल की गहराई को छुएंगे, बल्कि आपको अपने रिश्तों की अहमियत का अहसास भी कराएंगे। कभी-कभी, एक छोटा सा कोट ही किसी रिश्ते में नई ऊर्जा और मिठास भरने के लिए काफी होता है।
तो चलिए, इस खूबसूरत सफर की शुरुआत करते हैं और इन शब्दों के जरिए अपने रिश्तों को और भी मजबूत और खास बनाते हैं। आखिरकार, रिश्ते ही तो वो बंधन हैं जो हमें जिंदगी में सबसे ज्यादा खुशी और अपनापन देते हैं। ❤️
Rishte Quotes in Hindi
रिश्ते वो आईना हैं, जिसमें खुद को बेहतर देखा जा सकता है।
रिश्ते बरकरार रखने की सिर्फ एक ही शर्त है, किसी की कमियां नहीं, अच्छाइयां देखें!
स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कितनी भी कोशिश करोगे, रिश्ते बनेंगे नहीं; और प्यार से बने रिश्ते तोड़ने की कितनी भी कोशिश करोगे, तो भी रिश्ते टूटेंगे नहीं!
रिश्ता अक्सर वो ही कामयाब होता है, जो दुनिया की मजबूरियों से ज्यादा अपने दिल के जज्बात की परवाह करता है!
दोस्त ज़िंदगी में जो सुख में साथ दे, वो अक्सर रिश्ते होते हैं; और जो दुःख में साथ दे, वो सच में फरिश्ते होते हैं!
कच्चे मकान देखकर किसी से रिश्ता ना तोड़ना, क्योंकि मिट्टी की पकड़ मजबूत होती है, और संगमरमर पर तो अक्सर पैर फिसल जाते हैं!
जब रिश्तों में ज़िद और मुकाबला आ जाए, तब ये दोनों जीत जाते हैं, सिर्फ रिश्ता हार जाता है!
पहले घर कच्चे, और रिश्ते पक्के हुआ करते थे; अब घर पक्के और रिश्ते कच्चे हो गए हैं!
प्यार का रिश्ता वो किताब है, जो कभी पुरानी नहीं होती।
रिश्तों का गुलाब तभी महकता है जब दोनों उसे संवारते हैं।
जब से देखी हैं हमने दुनिया करीब से, लगने लगे हैं सारे रिश्ते अजीब से!
एक एहसास ही बताता है रिश्तों की गहराई, वरना रिश्तों को तोलने का कोई तराजू नहीं होता!
अपने रिश्तों और पैसों की कद्र एक समान करें, दोनों को कमाना मुश्किल है, लेकिन खोना बहुत आसान!
दूरियों में भी जो पास रहे, वही रिश्ता दिल का होता है।
खामोशी में जब आवाज़ सुनाई दे, तो समझो रिश्ता सच्चा है।
जो रिश्ते हर सवाल का जवाब न दें, वही सबसे गहरे होते हैं।
खबर लेते रहना चाहिए, किसी न किसी बहाने, रिश्ते मजबूत होते हैं, पल दो पल बात करने से!
मतलबी रिश्तों की बस इतनी सी कहानी है, अच्छे वक्त में मेरी खूबियां और बुरे वक्त में मेरी कमियां गिननी हैं!
अच्छे और सच्चे रिश्ते कभी खरीदे नहीं जा सकते, ये तो अनमोल होते हैं। इनका कोई मोल नहीं, इसलिए कद्र करें उनकी जो आपको अपना मानते हैं!
माफ़ी मांगने से अगर रिश्ते सही होते हैं, तो माफ़ी मांगने से घबराएं नहीं, मांग लें!
जरूरी नहीं कि सारे सबक किताबों से ही सीखें जाते हैं, कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते भी सिखा देते हैं!
टूट जाता है गरीबी में वो रिश्ता जो खास होता है, हजारों यार बनते हैं जब पैसा पास होता है!
वक्त के साथ-साथ बहुत कुछ बदल जाता है, लोग भी, रास्ते भी, अहसास भी और कभी-कभी हम खुद भी!
रिश्ते अगर दिल में हों, तो तोड़ने से भी नहीं टूटते, और रिश्ते अगर दिमाग में हों, तो जोड़ने से भी नहीं जुड़ते!
मोहब्बत में सच्चाई और समझदारी का रिश्ता होता है, जो हमेशा गहराइयों से जुड़ा रहता है।
लोगों से रिश्ते निभाकर बस एक ही बात सीखी है, किसी को हद से ज्यादा फिक्र करोगे, तो वो इंसान तुम्हें रद्दी के भाव समझेगा!
एक-दूसरे की खामियों में खूबसूरती ढूंढ़ना ही असली रिश्ता है।
रिश्ते वो धागा हैं, जो टूटे तो जुड़ सकते हैं, लेकिन गांठ रह जाती है।
सच्चे रिश्ते में शब्दों की ज़रूरत नहीं, नज़रें ही सबकुछ कह देती हैं।
एक रिश्ता तब मजबूत होता है जब दोनों दिल एक लय में धड़कते हैं।
रिश्ते जब दिल से निभाए जाते हैं, तो उन्हें कोई परिभाषा नहीं चाहिए।
दो लोगों में रिश्ता किसी तीसरे की वजह से नहीं, बल्कि आपसी विश्वास और प्यार की कमी से टूटता है!
दुश्मनी लाख सही, ख़त्म न कीजिए रिश्ता। दिल मिले या न मिले, हाथ मिलाते रहिए!
जब आप सफल होते हैं या आपको सफलता मिलती है, तो आपसे रिश्ते बनाने के लिए लोग खुद आने लगते हैं!
विपरीत समय में धन से ज्यादा संबंध काम आते हैं। हमारा स्वभाव अच्छा रहेगा, तो रिश्तों में प्रेम बना रहेगा।
कोई भी रिश्ता एक-दूसरे के विश्वास के बजाय, एक-दूसरे की समझ पर ज्यादा टिका हुआ होता है।
दुनिया का सबसे अच्छा और बेहतरीन रिश्ता वो है जिसे हम खुद बनाते हैं।
रिश्ते ऐसे बनाओ कि जिसमें शब्द कम और समझ ज्यादा हो, झगड़े कम और नजरिया ज्यादा हो।
किसी ने क्या खूब कहा है – अकड़ तो सब में होती है, झुकता वही है जिसे रिश्तों की फिक्र होती है!
है सियासी लड़ाई ये, इसमें रिश्ते मिटते देखे हैं मैंने, सामने जो मेरे अपने हैं, पीठ पीछे बिकते देखे हैं मैंने!
रिश्ते भी पैसों की तरह होते हैं, जिन्हें खोना आसान है और बनाना बहुत मुश्किल!
रिश्ते पैसों के मोहताज़ नहीं होते, क्योंकि कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते, पर अमीर जरूर बना देते हैं।
मानो तो एक ‘रूह का रिश्ता’ है हम सभी का, ना मानो तो ‘कौन’ क्या ‘लगता’ है किसी का.
कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं, जिन्हें ना तो हम ‘छोड़’ सकते हैं, और ना ही ‘अपना’ सकते हैं!
पहाड़ियों की तरह खामोश है आज के संबंध और रिश्ते, जब तक हम न पुकारें, उधर से आवाज ही नहीं आती!
अगर रिश्ता दिल से हो, तो मीलों की दूरी भी दिलों की दूरी नहीं बनती।
रिश्ते ताले की तरह होते हैं, जिन्हें चाबी से खोलोगे, तो हर बार काम आएंगे, और हथौड़े से खोलोगे, तो सिर्फ एक बार काम आएंगे!
रिश्ते का नाम हो, ये जरूरी नहीं; कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई जिंदगी को सांसें दे जाते हैं!
रिश्तों के बाजार में आजकल वो लोग हमेशा अकेले पाए जाते हैं, जो दिल और जुबान के सच्चे होते हैं!
अगर किसी रिश्ते में कभी लड़ाई न हो, तो समझ लेना चाहिए कि रिश्ता दिल से नहीं, दिमाग से निभाया जा रहा है!
कुछ रिश्ते रेल की उन पटरियों की तरह होते हैं, जो पास तो होते हैं, लेकिन मिलते कभी नहीं!
चेहरे तो अक्सर झूठ भी बोला करते हैं, रिश्तों की अहमियत वक्त पर पता चलती है!
वादों की जरूरत नहीं होती उन रिश्तों में, जहाँ निभाने वाले पर भरोसा होता है!
सच्चे रिश्ते वह होते हैं जो बदलते समय के साथ और मजबूत हो जाते हैं।
रिश्तों में भरोसा वो जड़ है, जिसके बिना फूलों की तरह खिलना मुश्किल है।
सच्चा रिश्ता वह है जहाँ आँखों से बिना बोले ही दिल की बात समझी जाती है।
रिश्ते में जब दो लोग एक-दूसरे की परछाई बन जाएँ, तब वो परफेक्ट होता है।
रिश्तों में मिठास होनी चाहिए, पर ज़रूरत से ज्यादा शक्कर भी खतरनाक होती है।
प्यार और सम्मान का पानी जब रिश्तों की जड़ तक पहुंचे, तभी वो पेड़ फल देता है।
रिश्तों की गर्मी तब तक महसूस होती है जब तक दोनों एक-दूसरे के लिए मोम रहते हैं।
एक मजबूत रिश्ता वही है जिसमें दोनों एक-दूसरे की खुशियों का हिसाब न रखें।
रिश्ते की दौलत वो होती है जो वक्त के साथ घटती नहीं, बढ़ती जाती है।
सच्चे रिश्ते वक्त मांगते हैं, पर बदले में पूरी जिंदगी लौटा देते हैं।
रिश्ते वही होते हैं जहाँ बिना कहे भी सबकुछ कहा जा सके।
कुछ रिश्ते किसी सफर की तरह होते हैं, जितना चलो उतना खूबसूरत लगते हैं।
दिलों के रिश्ते वो अनमोल धरोहर हैं, जिन्हें वक्त भी मिटा नहीं सकता।
भले ही जीवन भर अकेले रहना, लेकिन जबरदस्ती किसी से रिश्ता निभाने की जिद मत करना!
हमेशा अपने रिश्तों को समय दीजिए, क्योंकि रिश्तों में दरार दूर रहने से नहीं आती, बल्कि रिश्तों को समय न देने से आती है!
रिश्ते कम बनाइए, लेकिन उन्हें दिल से निभाइए, क्योंकि अक्सर लोग बेहतर की तलाश में बेहतरीन खो देते हैं!
रिश्ते हमारी खुशियों का हिस्सा होते हैं, उन्हें सहेज कर रखना चाहिए।
जिन रिश्तों का नाम नहीं होता, सबसे ज्यादा खूबसूरत वही रिश्ता होता है!
रिश्ता होने से रिश्ता नहीं रहता, रिश्ता निभाने से रिश्ता रहता है!
बेहतरीन होता है वो रिश्ता, जो तकरार होने के बाद भी, सिर्फ़ एक मुस्कराहट से पहले जैसा हो जाए!
रिश्तों की पहली शर्त सम्मान है, जो आपको सम्मान नहीं दे सकते, वो रिश्ते नहीं निभा सकते!
रिश्ते अंकुरित होते हैं प्रेम से, जिंदा रहते हैं संवाद से, महसूस होते हैं संवेदनाओं से, जिए जाते हैं दिल से!
रिश्तों की डोरी तब कमजोर होती है, जब इंसान गलतफहमी में पैदा होने वाले सवालों का जवाब खुद ही बना लेता है!
पैसे में इतनी गर्मी होती है, जो आपके रिश्तों को जला सकती है!
जिन रिश्तों में हर बात का मतलब समझाना पड़े, सफाई देनी पड़े, वो रिश्ते रिश्ते नहीं, बोझ होते हैं!
रिश्तों का संबंध सिर्फ खून से ही नहीं होता, जो मुसीबत में हाथ थाम लें, उससे बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता!
दिमाग से बनाए हुए रिश्ते बाजार तक चलते हैं, और दिल से बनाए रिश्ते आखिरी सांस तक बसते हैं!
जब रिश्ता नया होता है, तो लोग बात करने का बहाना ढूंढते हैं, और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है, तो लोग दूर होने का बहाना ढूंढते हैं।
दुनिया को दिखाने के लिए नहीं, दिल से निभाने के लिए रिश्ता बनाया है।
रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं। नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए, मन में नहीं।
सारे रिश्ते विश्वास की डोर से बंधे होते हैं, एक बार ये डोर टूटी तो उसका पहले जैसा जुड़ना मुश्किल है!
कभी भी किसी तीसरे की वजह से ख़राब नहीं होता है, बल्कि रिश्ता तो तब ख़राब होता है जब अपना बेईमान निकलता है!
बहुत विनम्रता चाहिए, रिश्तों को निभाने के लिए, छलकपट से तो सिर्फ महाभारत रची जाती है!
कुछ बातों को दिल में रखने से जिंदगी भारी और रिश्ते हल्के हो जाते हैं!
रिश्ते वो नहीं जो एक-दूसरे से जुड़ते हैं, बल्कि वो हैं जो एक-दूसरे के दिल में बसे होते हैं।
सच्चे रिश्ते वो होते हैं, जो मुश्किल समय में भी एक-दूसरे का साथ देते हैं।
जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण रिश्ते वो होते हैं, जो बिना शर्त प्यार करते हैं।
सच्चे रिश्ते एक-दूसरे को समय देने से बनते हैं; समय ना हो, तो बहाने नहीं, बल्कि समय निकालना चाहिए!
जिंदगी में सब कुछ दुबारा मिल सकता है, लेकिन वक्त के साथ खोया हुआ रिश्ता और भरोसा दोबारा नहीं मिलता!
कोई भी रिश्ता अपनी मर्जी से नहीं जुड़ता, क्योंकि आपको कब, कहां, किससे मिलना है, ये सिर्फ़ ऊपर वाला तय करता है!
दुबारा गर्म की हुई चाय और समझौता किया हुआ रिश्ता, दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नहीं आती। भरोसा करो, लेकिन किसी के भरोसे मत रहो!
अपने रिश्ते के ताले को इतना मजबूत बनाओ, कि उसे कोई हथौड़े की चोट भी ना तोड़ सके, जिसे खोलने के लिए सिर्फ आपकी चाबी की जरूरत पड़े!
रिश्ते कभी अपने आप नहीं टूटते। अहंकार, अज्ञान और गलतफहमी उन्हें तोड़ देती है।
रिश्तें वो बड़े नहीं होते जो जन्म से जुड़े होते हैं, रिश्ते वो बड़े होते हैं जो दिल से जुड़े होते हैं।
झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ। पर हर बार आपको ही झुकना पड़े, तो रुक जाओ!
समझदार इंसान अपने रिश्तों की बुराई दूसरों के सामने नहीं करते।
अपने रिश्ते को बारिश की तरह न बनाए, जो आई और गई; बल्कि रिश्ते ऐसे बनाए जो हवा की तरह हमेशा आपके संग रहे!
रिश्ते तोड़ने में तो कुछ ही पल लगते हैं, लेकिन अच्छे रिश्ते बनाने में पूरा जीवन लग जाता है।
गलत लोगों से रिश्ता बनाएंगे, तो वो उसका गलत इस्तेमाल करेंगे ही।
आशा है, इस लेख में दिए गए रिलेशनशिप और रिश्तों पर बेहतरीन कोट्स (Rishte Quotes in Hindi) में आपको रिश्ते की गरिमा, महत्ता व सच्चाई बताते हुये पसंदीदा कोट मिल गया होगा। रिश्ते हमारी जिंदगी के वो अनमोल धागे हैं, जो हमें प्यार, अपनापन और सुकून का एहसास कराते हैं।
चाहे आप इन कोट्स को अपने किसी खास से शेयर करें, उन्हें पढ़कर मुस्कुराएं, या अपने दिल की भावनाओं को इन शब्दों के जरिए बयां करें—यकीन मानिए, ये कोट्स आपके रिश्तों में एक नई मिठास घोल देंगे।
तो अपने रिश्तों को समय दीजिए, उन्हें समझिए, और इन खूबसूरत शब्दों के जरिए उन्हें और खास बनाइए। चलते-चलते, याद रखिए—रिश्ते सिर्फ निभाने के लिए नहीं होते, बल्कि उन्हें दिल से जीने और संवारने की जरूरत होती है। ❤️ कमेंट्स के जरिये हम भी अपनों रिश्तों में मजबूती दे सकते हैं, इसलिए कमेंट जरूर करिए।