वह शक्ति हमें दो दयानिधे - प्रार्थना (Wah Shakti Hame Do Dayanidhe)

वह शक्ति हमें दो दयानिधे - प्रार्थना, Wah Shakti Hame Do Dayanidhe

वह शक्ति हमें दो दयानिधे,
कर्तव्य मार्ग पर डट जावें।
पर सेवा पर उपकार में हम,
जग जीवन सफल बना जावें।

वह शक्ति हमें दो दयानिधे,
कर्तव्य मार्ग पर डट जावें।

हम दीन दुखी निबलों विकलों,
के सेवक बन संताप हरे।
जो हैं अटके भूले भटके,
उनको तारें खुद तर जावें।

वह शक्ति हमें दो दयानिधे,
कर्तव्य मार्ग पर डट जावें।

छल दम्भ द्वेष पाखण्ड झूठ-
अन्याय से निशि दिन दूर रहे।
जीवन हो शुद्ध सरल अपना,
सुचि प्रेम सुधारस बरसावें।

वह शक्ति हमें दो दयानिधे,
कर्तव्य मार्ग पर डट जावें।

निज आन मान मर्यादा का,
प्रभु ध्यान रहे अभिमान रहे।
जिस देश जाति में जन्म लिया,
बलिदान उसी पर हो जावें॥

वह शक्ति हमें दो दयानिधे,
कर्तव्य मार्ग पर डट जावें।
पर सेवा पर उपकार में हम,
जग जीवन सफल बना जावें।

वह शक्ति हमें दो दयानिधे के अन्य वीडियो

Vah Shakti Humen Do Dayanidhe by Vidhi Deshwal
वह शक्ति हमें दो दयानिधें - आर्य समाज गीत
Wah Shakti Hamain Do Daya Nidhe- Garima Tripathi
Vah Shakti Hame Do Dayanidhe- Morning Prayer
Next Post Previous Post
Comments 💬