विश्व प्रार्थना गीत - हर देश में तू, हर भेष में तू (Har Desh Mein Tu Har Bhesh Mein Tu)

Morning Prayer Har Desh Mein Tu Har Bhesh Mein Tu Video with Lyrics

Har Desh Mein Tu Har Bhesh Mein Tu Lyrics

हर देश में तू, हर भेष में तू,
तेरे नाम अनेक तू एक ही है,
तेरे नाम अनेक तू एक ही है।
तेरी रंगभूमि, यह विश्व भरा,
सब खेल में, मेल में तू ही तो है॥

सागर से उठा बादल बनके,
बादल से फटा जल हो करके।
फिर नहर बना नदियाँ गहरी,
तेरे भिन्न प्रकार, तू एक ही है॥

हर देश में तू, हर भेष में तू,
तेरे नाम अनेक तू एक ही है,
तेरे नाम अनेक तू एक ही है।

चींटी से भी अणु-परमाणु बना,
सब जीव-जगत् का रूप लिया।
कहीं पर्वत-वृक्ष विशाल बना,
सौंदर्य तेरा, तू एक ही है ॥

हर देश में तू, हर भेष में तू,
तेरे नाम अनेक तू एक ही है,
तेरे नाम अनेक तू एक ही है।

यह दिव्य दिखाया है जिसने,
वह है गुरुदेव की पूर्ण दया।
टुकड़े कहे कोई न और दिखा,
बस मैं अरु तू सब एकही है॥

हर देश में तू, हर भेष में तू,
तेरे नाम अनेक तू एक ही है,
तेरे नाम अनेक तू एक ही है।
तेरी रंगभूमि, यह विश्व भरा,
सब खेल में, मेल में तू ही तो है॥

हर देश में तू, हर भेष में तू प्रार्थना के अन्य वीडियो

Morning Prayer Har Desh Mein Tu by Ruchi Trivedi
Har Desh Me Tu Har Bhesh Me Tu -Tukdoji Maharaj
Har Desh Mein Tu by Prakash Gandhi
Har Desh me tu har besh me tu by Gayathri Asokan
Previous Post
Comments 💬