प्रार्थना: हे प्रभो आनंद-दाता ज्ञान हमको दीजिए (He Prabhu Anand Data Gyan Hamko Dijiye)

Morning Prayer - He Prabhu Anand Data Gyan Hamko Dijiye

He Prabhu Anand Data Lyrics

हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान हमको दीजिए,
शीघ्र सारे दुर्गुणों को दूर हमसे कीजिए।
लीजिए हमको शरण में, हम सदाचारी बनें,
ब्रह्मचारी धर्म-रक्षक वीर व्रत धारी बनें।

हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान हमको दीजिए…॥

निंदा किसी की हम किसी से भूल कर भी न करें,
ईर्ष्या कभी भी हम किसी से भूल कर भी न करें।
सत्य बोलें, झूठ त्यागें, मेल आपस में करें,
दिव्या जीवन हो हमारा, यश तेरा गाया करें।

हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान हमको दीजिए…॥

जाए हमारी आयु हे प्रभु लोक के उपकार में,
हाथ डालें हम कभी न भूल कर अपकार में।
कीजिए हम पर कृपा ऐसी हे परमात्मा,
मोह मद मत्सर रहित होवे हमारी आत्मा।

हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान हमको दीजिए…॥

प्रेम से हम गुरु जनों की नित्य ही सेवा करें,
प्रेम से हम संस्कृति की नित्य ही सेवा करें।
योग विद्या ब्रह्म विद्या हो अधिक प्यारी हमें,
ब्रह्म निष्ठा प्राप्त कर के सर्व हितकारी बनें।

हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान हमको दीजिए…॥

हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान हमको दीजिए,
शीघ्र सारे दुर्गुणों को दूर हमसे कीजिए॥

हे प्रभो आनंद-दाता ज्ञान हमको दीजिए के अन्य वीडियो

Hey Prabhu Anand Data MP3 Song
He Prabhu Anand Data | Hindi Devotional Song
Next Post Previous Post
Comments 💬