प्रार्थना: तू ही राम है तू रहीम है (Tu Hi Ram Hai Tu Rahim Hai)

Morning Prayer Tu Hi Ram Hai Tu Rahim Hai Video with Lyrics

Tu Hi Ram Hai Tu Rahim Hai Lyrics

तू ही राम है तू रहीम है ,
तू करीम, कृष्ण, खुदा हुआ,
तू ही वाहे गुरु, तू ईशू मसीह,
हर नाम में, तू समा रहा!

तू ही राम है तू रहीम है,
तू करीम, कृष्ण, खुदा हुआ,

तेरी जात पाक कुरान में,
तेरा दर्श वेद पुराण में,
गुरु ग्रन्थ जी के बखान में,
तू प्रकाश अपना दिखा रहा!

तू ही राम है तू रहीम है,
तू करीम, कृष्ण, खुदा हुआ,
तू ही वाहे गुरु, तू ईशू मसीह,
हर नाम में, तू समा रहा।

अरदास है, कहीं कीर्तन,
कहीं राम धुन, कहीं आव्हन,
विधि भेद का है ये सब रचन,
तेरा भक्त तुझको बुला रहा!

तू ही राम है तू रहीम है,
तू करीम, कृष्ण, खुदा हुआ,
तू ही वाहे गुरु, तू ईशू मसीह,
हर नाम में, तू समा रहा!

तू ही ध्यान में , तू ही ज्ञान में.
तू ही प्राणियों के प्राण में,
कहीं आसुओं में बहा तू ही,
कहीं फूल बन के खिला हुआ!

तू ही राम है तू रहीम है,
तू करीम, कृष्ण,खुदा हुआ,
तू ही वाहे गुरु, तू ईशू मसीह,
हर नाम में, तू समा रहा॥

तू ही राम है तू रहीम है प्रार्थना के अन्य वीडियो

Tu Hi Ram Hai Tu Rahim Hai by Ruchi Trivedi
Tu hi Ram hai tu Rahim hai, Government School Prayer By Sona shagun
सर्व धर्म प्रार्थना - तू ही राम है तू रहीम है
Next Post Previous Post
Comments 💬