प्रार्थना: तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो (Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho)

प्रार्थना - Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho, Morning Prayer Song

Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho Lyrics

तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो॥

तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो॥

तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे।
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे॥

तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे।
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे॥

तुम ही हो नईया, तुम ही खिवईया।
तुम ही हो बंधू, सखा तुम ही हो॥

तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो।
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो॥

जो खिल सके ना वो फूल हम हैं।
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं॥

जो खिल सके ना वो फूल हम हैं।
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं॥

दया की दृष्टि, सदा ही रखना।
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो॥

तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो॥

तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो॥

तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो, के अन्य वीडियो

Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho: Lata Mangeshkar (Original Video)
Tumhi Ho Mata Pita Thumhi Ho by Master Rana
Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho by Alka Yagnik
Tumhi Ho Mata Pita Thumhi Ho by Pamela Jain
Next Post Previous Post
Comments 💬