हनुमान प्रश्नावली से जानें अपने सभी समस्याओं के समाधान (Hanuman Prashnavali)

हनुमान प्रश्नावली

हनुमान यंत्र संख्या : 1
आपका कार्य शीघ्र पूरा होगा।
Hanuman Yantra Number : 1
Your work will be completed soon.
हनुमान यंत्र संख्या : 2
आपके कार्य में समय लेगगा। मंगलवार का व्रत करें।
Hanuman Yantra Number : 2
Your work will take time. Keep fast on Tuesday.
हनुमान यंत्र संख्या : 3
आपके कार्य में समय लेगगा। मंगलवार का व्रत करें।
Hanuman Yantra Number : 3
If you recite Hanuman Chalisa every day, your work will be completed soon.
हनुमान यंत्र संख्या : 4
कार्य पूर्ण नहीं होगा।
Hanuman Yantra Number : 4
The work will not be completed.
हनुमान यंत्र संख्या : 5
कार्य शीघ्र होगा, किंतु अन्य व्यक्ति की सहायता लेनी पड़ेगी।
Hanuman Yantra Number : 5
Work will be completed soon.But you will have to take assistance of
another person.
हनुमान यंत्र संख्या : 6
कोई व्यक्ति आपके कार्यों में रोड़े अटका रहा है, बजरंग बाण का पाठ करें।
Hanuman Yantra Number : 6
Someone is causing hindrance in your work.Read Bajrang Ban daily.
हनुमान यंत्र संख्या : 7
आपके कार्य में किसी स्त्री की सहायता अपेक्षित है।
Hanuman Yantra Number : 7
You require the help of a woman in your work.
हनुमान यंत्र संख्या : 8
आपका कार्य नहीं होगा, कोई अन्य कार्य करें।
Hanuman Yantra Number : 8
Your work will not be done, do something else.
हनुमान यंत्र संख्या : 9
कार्यसिद्धि के लिए यात्रा करनी पड़ेगी।
Hanuman Yantra Number : 9
You will have to travel to complete your work.
हनुमान यंत्र संख्या : 10
मंगलवार का व्रत रखें और हनुमानजी को चोला चढ़ाएं, तो मनोकामना पूर्ण होगी।
Hanuman Yantra Number : 10
Fast on tuesdays and offer clothes for Hanuman Ji. Your wishes will be
fulfilled.
हनुमान यंत्र संख्या : 11
आपकी मनोकामना शीघ्र पूरी होगी। सुंदरकांड का पाठ करें।
Hanuman Yantra Number : 11
Your wishes will be fulfilled soon.Read Sunderkand.
हनुमान यंत्र संख्या : 12
आपके शत्रु बहुत हैं। कार्य नहीं होने देंगे।
Hanuman Yantra Number : 12
You have lot of enemies.They will not allow the work to be completed.
हनुमान यंत्र संख्या : 13
पीपल के वृक्ष की पूजा करें। एक माह बाद कार्य सिद्ध होगा।
Hanuman Yantra Number : 13
Worship a pipal tree. Work will be completed after one month.
हनुमान यंत्र संख्या : 14
आपको शीघ्र लाभ होने वाला है। मंगलवार को गाय को गुड़-चना खिलाएं।
Hanuman Yantra Number : 14
You are going to get benefits soon. Feed jaggery and gram to a cow on Tuesday.
हनुमान यंत्र संख्या : 15
शरीर स्वस्थ रहेगा, चिंताएं दूर होंगी।
Hanuman Yantra Number : 15
The body shall be healthy. Worries will vanish.
हनुमान यंत्र संख्या : 16
आपको शीघ्र लाभ होने वाला है। मंगलवार को गाय को गुड़-चना खिलाएं।
Hanuman Yantra Number : 16
There will be growth in the family. Serve your parents and recite the Bal Kand of Ramcharitmanas.
हनुमान यंत्र संख्या : 17
कुछ दिन चिंता रहेगी। ऊँ हनुमते नम: मंत्र की प्रतिदिन एक माला का जप करें।
Hanuman Yantra Number : 17
You will remain worried for a few days. Chant one Mala of Om Hanumate Namah mantra daily.
हनुमान यंत्र संख्या : 18
हनुमानजी के पूजन एवं दर्शन से मनोकामना पूर्ण होगी।
Hanuman Yantra Number : 18
By worshipping Hanumanji and going to the temple, your wishes will be fulfilled.
हनुमान यंत्र संख्या : 19
आपको व्यवसाय द्वारा लाभ होगा। दक्षिण दिशा में व्यापारिक संबंध बढ़ाएं।
Hanuman Yantra Number : 19
You will benefit from business. Increase business relations in the southern direction.
हनुमान यंत्र संख्या : 20
ऋण से छुटकारा, धन की प्राप्ति तथा सुख की उपलब्धि शीघ्र होने वाली है।
हनुमान चालीसा का पाठ करें।
Hanuman Yantra Number : 20
Getting rid of debt, gaining wealth and attainment of happiness will
happen soon. Recite Hanuman Chalisa.
हनुमान यंत्र संख्या : 21
श्रीरामचंद्रजी की कृपा से धन मिलेगा। श्रीसीताराम के नाम की पांच माला रोज करें।
Hanuman Yantra Number : 21
You will get wealth by the grace of Shri Ramchandraji. Chant the name of Shri Sitaram five Mala daily.
हनुमान यंत्र संख्या : 22
अभी कठिनाइयों का सामाना करना पड़ेगा पर अंत में विजय आपकी होगी।
Hanuman Yantra Number : 22
You will have to face difficulties now, but in the end, victory will be yours.
हनुमान यंत्र संख्या : 23
आपके दिन ठीक नहीं है। रोजाना हनुमानजी का पूजन करें। मंगलवार को चोला
चढ़ाएं। संकटों से मुक्ति मिलेगी।
Hanuman Yantra Number : 23
Your days are not going well. Worship Hanumanji daily. Offer chola on
Tuesday. You will get relief from troubles.
हनुमान यंत्र संख्या : 24
आपके घर वाले ही विरोध में हैं। उन्हें अनुकूल बनाने के लिए पूर्णिमा का
व्रत करें।
Hanuman Yantra Number : 24
Your family members are against you. To make them favorable, observe a
fast on the full moon day.
हनुमान यंत्र संख्या : 25
आपको शीघ्र शुभ समाचार मिलेगा।
Hanuman Yantra Number : 25
You will get good news soon.
हनुमान यंत्र संख्या : 26
हर काम सोच-समझकर करें।
Hanuman Yantra Number : 26
Do everything thoughtfully.
हनुमान यंत्र संख्या : 27
स्त्री पक्ष से आपको लाभ होगा।
दुर्गासप्तशती का पाठ करें।
Hanuman Yantra Number : 27
You will benefit from the female side.
Recite Durgasaptashati.
हनुमान यंत्र संख्या : 28
अभी कुछ महीनों तक परेशानी है।
Hanuman Yantra Number : 28
There is trouble for few months now.
हनुमान यंत्र संख्या : 29
अभी आपके कार्य की सिद्धि में विलंब है।
Hanuman Yantra Number : 29
There is still a delay in the completion of your task.
हनुमान यंत्र संख्या : 30
आपके मित्र ही आपको धोखा देंगे। सोमवार का व्रत करें।
Hanuman Yantra Number : 30
Your friends will betray you. Keep fast on Monday.
हनुमान यंत्र संख्या : 31
संतान का सुख प्राप्त होगा। शिव की आराधना करें व शिवमहिम्नस्तोत्र का पाठ
करें।
Hanuman Yantra Number : 31
You will get the happiness of children. Worship Shiva and recite
Shivamahimnastotra.
हनुमान यंत्र संख्या : 32
आपके दुश्मन आपको परेशान कर रहे हैं। रोज पार्थिव शिवलिंग का पूजन कर शिव ताण्डवस्तोत्र का पाठ करें। सोमवार को ब्राह्मण को भोजन कराएं।
Hanuman Yantra Number : 32
Your enemies are troubling you. Every day, worship the Parthiv Shivalinga and recite Shiva Tandvastotra. Feed a Brahmin on Monday.
हनुमान यंत्र संख्या : 33
कोई स्त्री आपको धोखा देना चाहती है, सावधान रहें।
Hanuman Yantra Number : 33
Any woman wants to deceive you, be careful.
हनुमान यंत्र संख्या : 34
आपके भाई-बंधु विरोध कर रहे हैं। गुरुवार को व्रत रखें।
Hanuman Yantra Number : 34
Your brothers and relatives are opposing. Keep a fast on Thursday.
हनुमान यंत्र संख्या : 35
नौकरी से आपको लाभ होगा। पदोन्नति संभव है,
पूर्णिमा को व्रत रख कथा कराएं।
Hanuman Yantra Number : 35
You will benefit from your job.
Promotion is possible. Keep a fast on the full moon day and get a Katha
done.
हनुमान यंत्र संख्या : 36
आपके लिए यात्रा शुभदायक रहेगी। आपके अच्छे दिन आ गए हैं।
Hanuman Yantra Number : 36
Traveling will be auspicious for you. Your good days have arrived.
हनुमान यंत्र संख्या : 37
पुत्र आपकी चिंता का कारण बनेगा। रोज राम नाम की पांच माला का जप करें।
Hanuman Yantra Number : 37
Your son will become the cause of your worry. Chant five Malas of Ram's name every day.
हनुमान यंत्र संख्या : 38
आपको अभी कुछ दिन और परेशानी रहेगी। यथाशक्ति दान-पुण्य और कीर्तन करें।
Hanuman Yantra Number : 38
You will face some more trouble for a few more days. Do charity and
kirtan as per your capability.
हनुमान यंत्र संख्या : 39
आपको राजकार्य और मुकद्मे में सफलता मिलेगी। श्रीसीताराम का पूजन करने से लाभ मिलेगा।
Hanuman Yantra Number : 39
You will get success in government work and court cases. You will get benefit by worshipping Shri Sitaram.
हनुमान यंत्र संख्या : 40
अतिशीघ्र आपको यश प्राप्त होगा। हनुमानजी की उपासना करें और रामनाम का जप
करें।
Hanuman Yantra Number : 40
You will get fame very soon. Worship Hanumanji and chant Ram's name.
हनुमान यंत्र संख्या : 41
आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।
Hanuman Yantra Number : 41
your wish will be fulfilled
हनुमान यंत्र संख्या : 42
समय अभी अच्छा नहीं है।
Hanuman Yantra Number : 42
The time is not good now.
हनुमान यंत्र संख्या : 43
आपको आर्थिक कष्ट का सामना करना पड़ेगा।
Hanuman Yantra Number : 43
You will have to face financial difficulties.
हनुमान यंत्र संख्या : 44
आपको धन की प्राप्ति होगी।
Hanuman Yantra Number : 44
You will get money.
हनुमान यंत्र संख्या : 45
दाम्पत्य सुख मिलेगा।
Hanuman Yantra Number : 45
You will get marital happiness.
हनुमान यंत्र संख्या : 46
संतान सुख की प्राप्ति होने वाली है।
Hanuman Yantra Number : 46
You are going to get the happiness of children.
हनुमान यंत्र संख्या : 47
अभी दुर्भाग्य समाप्त नहीं हुआ है। विदेश यात्रा से अवश्य लाभ होगा।
Hanuman Yantra Number : 47
The misfortune has not ended yet. Traveling abroad will surely be beneficial.
हनुमान यंत्र संख्या : 48
आपका अच्छा समय आने वाला है। सामाजिक और व्यवसायिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा।
Hanuman Yantra Number : 48
Your good times are about to come. You will get benefits in social and
business fields.
हनुमान यंत्र संख्या : 49
आपका समय बहुत अच्छा आ रहा है। आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी।
Hanuman Yantra Number : 49
Your time is coming very well. All your wishes will be fulfilled.
सनातन धर्म में बहुत से धर्म ग्रंथ है, जिनमें ज्ञान की अथाह सागर भरा हुआ है। जो जीवन के प्रत्येक पहलुओं पर आपका मार्गदर्शन करते हैं। इसी प्रकार जीवन में मनुष्य समस्याओं से घिर जाता है, और उसे कुछ नहीं सूझता है। इस स्थिति का समाधान भी हमारे अनेक धर्मग्रंथों में मिलता है।
उदाहरण के रूप में गोस्वामी तुलसीदास कृत श्रीरामचरितमानस में वर्णित श्री राम शलाका प्रश्नावली। जिससे भगवान श्रीरामचन्द्र व रामचरितमानस अनुरागी अपने जीवन के सभी प्रश्नों और समस्याओं का समाधान प्राप्त कर लेते हैं। उसी प्रकार यह हनुमान प्रश्नावली यंत्र (चक्र) भी बहुत उपयोगी है। श्री हनुमान जी के भक्तजन अपने मन में उठ रहे सवालों और जीवन में चल रही समस्याओं का समाधान इससे प्राप्त कर सकते हैं।
हनुमान प्रश्नावली चक्र - Hanuman Prashnavali Chakra
जब भक्तों के जीवन में कई प्रकार की समस्याएँ, कष्ट व पीड़ा चल रही होती है। ऐसी स्थिति में उन्हें यदि कोई समाधान नहीं मिलता है तो वह बहुत ही असहाय महसूस करते हैं। वैसे तो हनुमान जी की भक्ति करने से ही भक्त की सभी समस्याएँ दूर होने लगती हैं।
फिर भी इस प्रकार की स्थिति में मनुष्य अन्य उपाय भी खोजता रहता है। शीघ्र समाधान के लिए भक्तजन श्री हनुमान प्रश्नावली का भी उपयोग करके अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। इस प्रश्नावली में 1 से लेकर 49 तक संख्या वाले कोष्ठक होते है। जिनमें आपके प्रश्नों और समस्याओं के फलादेश छिपे होते हैं।

हनुमान प्रश्नावली प्रयोग विधि
- इस प्रश्नावली का प्रयोग करने से पूर्व दैनिक क्रियाओं व स्नान आदि करके साफ वस्त्र धारण करें।
- तत्पश्चात पाँच बार "ऊँ रां रामाय नम:" का जप करने के बाद और ग्यारह बार "ऊँ हं हनुमते नम:" मंत्र का जाप करें।
- इसके बाद आंखें बंद हनुमानजी का स्मरण करते हुए प्रश्नावली चक्र पर उँगली (कर्सर) घुमाते हुए रोक दें।
- जिस कोष्ठक (खाने) पर उँगली या कर्सर रुके, उस कोष्ठक में लिखे अंक को देखकर अपने प्रश्न का उत्तर नीचे दी गई सूची से देखें।
Hanuman Prashnavali with Answers in Hindi
जो संख्या आपको प्राप्त हुई है, नीचे दी गयी सूची में उसी संख्या के सामने आपके प्रश्न का फलादेश दिया गया है।
- आपका कार्य शीघ्र पूरा होगा।
- आपके कार्य में समय लेगगा। मंगलवार का व्रत करें।
- प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें तो कार्य शीघ्र पूरा होगा।
- कार्य पूर्ण नहीं होगा।
- कार्य शीघ्र होगा, किंतु अन्य व्यक्ति की सहायता लेनी पड़ेगी।
- कोई व्यक्ति आपके कार्यों में रोड़े अटका रहा है, बजरंग बाण का पाठ करें।
- आपके कार्य में किसी स्त्री की सहायता अपेक्षित है।
- आपका कार्य नहीं होगा, कोई अन्य कार्य करें।
- कार्यसिद्धि के लिए यात्रा करनी पड़ेगी।
- मंगलवार का व्रत रखें और हनुमानजी को चोला चढ़ाएं, तो मनोकामना पूर्ण होगी।
- आपकी मनोकामना शीघ्र पूरी होगी। सुंदरकांड का पाठ करें।
- आपके शत्रु बहुत हैं। कार्य नहीं होने देंगे।
- पीपल के वृक्ष की पूजा करें। एक माह बाद कार्य सिद्ध होगा।
- आपको शीघ्र लाभ होने वाला है। मंगलवार को गाय को गुड़-चना खिलाएं।
- शरीर स्वस्थ रहेगा, चिंताएं दूर होंगी।
- परिवार में वृद्धि होगी। माता-पिता की सेवा करें और रामचरितमानस के बालकाण्ड का पाठ करें।
- कुछ दिन चिंता रहेगी। ऊँ हनुमते नम: मंत्र की प्रतिदिन एक माला का जप करें।
- हनुमानजी के पूजन एवं दर्शन से मनोकामना पूर्ण होगी।
- आपको व्यवसाय द्वारा लाभ होगा। दक्षिण दिशा में व्यापारिक संबंध बढ़ाएं।
- ऋण से छुटकारा, धन की प्राप्ति तथा सुख की उपलब्धि शीघ्र होने वाली है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- श्रीरामचंद्रजी की कृपा से धन मिलेगा। श्रीसीताराम के नाम की पांच माला रोज करें।
- अभी कठिनाइयों का सामाना करना पड़ेगा पर अंत में विजय आपकी होगी।
- आपके दिन ठीक नहीं है। रोजाना हनुमानजी का पूजन करें। मंगलवार को चोला चढ़ाएं। संकटों से मुक्ति मिलेगी।
- आपके घर वाले ही विरोध में हैं। उन्हें अनुकूल बनाने के लिए पूर्णिमा का व्रत करें।
- आपको शीघ्र शुभ समाचार मिलेगा।
- हर काम सोच-समझकर करें।
- स्त्री पक्ष से आपको लाभ होगा। दुर्गासप्तशती का पाठ करें।
- अभी कुछ महीनों तक परेशानी है।
- अभी आपके कार्य की सिद्धि में विलंब है
- आपके मित्र ही आपको धोखा देंगे। सोमवार का व्रत करें।
- संतान का सुख प्राप्त होगा। शिव की आराधना करें व शिवमहिम्नस्तोत्र का पाठ करें।
- आपके दुश्मन आपको परेशान कर रहे हैं। रोज पार्थिव शिवलिंग का पूजन कर शिव ताण्डवस्तोत्र का पाठ करें। सोमवार को ब्राह्मण को भोजन कराएं।
- कोई स्त्री आपको धोखा देना चाहती है, सावधान रहें।
- आपके भाई-बंधु विरोध कर रहे हैं। गुरुवार को व्रत रखें।
- नौकरी से आपको लाभ होगा। पदोन्नति संभव है, पूर्णिमा को व्रत रख कथा कराएं।
- आपके लिए यात्रा शुभदायक रहेगी। आपके अच्छे दिन आ गए हैं।
- पुत्र आपकी चिंता का कारण बनेगा। रोज राम नाम की पांच माला का जप करें।
- आपको अभी कुछ दिन और परेशानी रहेगी। यथाशक्ति दान-पुण्य और कीर्तन करें।
- आपको राजकार्य और मुकद्मे में सफलता मिलेगी। श्रीसीताराम का पूजन करने से लाभ मिलेगा।
- अतिशीघ्र आपको यश प्राप्त होगा। हनुमानजी की उपासना करें और रामनाम का जप करें।
- आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।
- समय अभी अच्छा नहीं है।
- आपको आर्थिक कष्ट का सामना करना पड़ेगा।
- आपको धन की प्राप्ति होगी।
- दाम्पत्य सुख मिलेगा।
- संतान सुख की प्राप्ति होने वाली है।
- अभी दुर्भाग्य समाप्त नहीं हुआ है। विदेश यात्रा से अवश्य लाभ होगा।
- आपका अच्छा समय आने वाला है। सामाजिक और व्यवसायिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा।
- आपका समय बहुत अच्छा आ रहा है। आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी।