श्री हनुमान उपासना (Hanuman Upasana)


हिन्दू धर्म में हनुमान एक प्रमुख देवता हैं, इन्हें भगवान शिव का अवतार माना जाता है। हनुमान जी को मुख्यतया बजरंगबली, मारुति, आञ्ज्नेय, पवनपुत्र आदि नामों से भी जाना जाता है। ये भगवान श्रीरामचन्द्र जी के अनन्य भक्त और सखा हैं, इसलिए इन्हें भक्त शिरोमणि भी कहा जाता है।

हनुमान जी सात चिरंजीवियों (चिर काल तक जीवित रहने वाले) में से एक माने जाते हैं, हनुमान जी का जन्म ज्योतिषीयों के सटीक गणना के अनुसार 85 लाख 58 हजार 112 वर्ष पहले त्रेतायुग के अन्तिम चरण में चैत्र पूर्णिमा को मंगलवार के दिन हुआ था।

हनुमान जी को अष्ट सिद्धियों और नौ निधियों का दाता भी कहा जाता है, इसलिए हनुमान जी की उपासना, पूजा, आराधना से जीवन में सुख-समृद्धि, शांति, स्वास्थ्य, वैभव सब कुछ बना रहता है। हनुमान जी की स्तुति से भक्तजन अपनी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण कर सकते हैं। 

कथा, चालीसा, आरती
स्तोत्र
कवच
अन्य
त्यौहार
Comments 💬